मुंबई. (देश दुनिया). मिलन लुथरिया की फिल्म 'डर्टी पिक्चर' की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से शुरू हो गई है.यह फिल्म 80 के दशक की साउथ की मशहूर अभिनेत्री सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित है.सिल्क को सॉफ्ट पोर्न एक्ट्रेस कहा जाता था. फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म दक्षिण से संबंधित है इसलिए मिलन की कोशिश है कि फिल्म सिटी में चेन्नई का माहौल बनाया जाए. इसलिए सेट पर दक्षिण का माहौल बनाने के लिए सेट पर ज्यादातर लोग लुंगी पहने नजर आने लगे और सेट पर सुबह के नाश्ते में भी सब इडली खाते है.इतना ही नहीं फिल्म की आर्ट और प्रोडक्शन टीम काफी लंबे समय तक चेन्नई, पांडिचेरी,ऊटी और हैदराबाद के टूर पर गई ताकि वह वहां के लोगों की लाइफस्टाइल को करीब से जान सकें|इसके अलावा सेट को भी दक्षिण के हिसाब से ही बनाया गया है.फिल्म के सेट पर नसीरुद्दीन शाह के कट आउट लगाए गए हैं वो इस फिल्म में एक तमिल स्टार की भूमिका में हैं.यहां तक की पुरानी टैक्सी और ऑटो रिक्शा और उन पर नंबर भी उसी ज़माने का इस्तेमाल किया गया है जब चेन्नई को मद्रास कहा जाता था.
No comments:
Post a Comment