मुंबई.(देश दुनिया).‘रास्कल्स’ के निर्माताओं ने बड़े जोर-शोर से ऐलान किया था कि दिवाली पर वे अपनी फिल्म रिलीज करेंगे और शाहरुख़ खान की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रा-वन’ का सामना करेंगे, लेकिन लगता है कि उन्होंने बिना लड़े ही हार मान ली है। अब यह फिल्म दशहरे पर 6 अकतूबर को रिलीज होगी। शाहरुख खान के लिए वैसे भी दिवाली बेहद भाग्यशाली साबित हुई है क्योंकि उनकी इस त्योहार पर प्रदर्शित सारी फिल्में हिट साबित हुई हैं। इसे देखते हुए शाहरुख ने महीनों पहले ही घोषणा कर दी कि वे ‘रा-वन’ को दिवाली पर लाएँगे। शाहरुख को लगा कि इससे कोई भी निर्माता उनकी फिल्म के सामने अपनी फिल्म रिलीज नहीं करेगा। मामला दिलचस्प तब बन गया जब ‘रास्कल्स’ के निर्माताओं ने भी अपनी फिल्म को भी दिवाली पर रिलीज करने का ऐलान किया। दिवाली पर वैसे भी दो-तीन फिल्में रिलीज की जा सकती हैं। ‘रास्कल्स’ भी बड़े बजट की फिल्म है। संजय दत्त, अजय देवगन, कंगना, अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं। डेविड धवन ने निर्देशित किया है। लेकिन लगता है कि किंग खान की फिल्म से टक्कर ना लेने में ही इन्होंने भलाई समझी।
No comments:
Post a Comment