मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है, इसलिए उन्होंने 'बिग बास सीजन-5' को होस्ट करने से मना कर दिया है और उन्होंने अपने मित्र संजय दत्त के नाम की सिफारिश शो की मेजबानी के लिए की है। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान बॉडीगार्ड और चिल्लर पार्टी जैसी फिल्मों के साथ-साथ कुछ अंडर प्रोडक्शन फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, इसलिए वह नियमित रूप से बिग बास के लिए उपलब्ध नहीं रह सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि सलमान के इस फैसले से चैनल हाउस में उथल-पुथल मच गई है। क्योंकि कलर्स चैनल के लिए सलमान की पर्सनालिटी बिलकुल शो के अनुरूप लगती है। वहीं सलमान को लगता है कि अगर कोई उनकी जगह ले सकता है तो वह हैं उनके खास मित्र संजय दत्त। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि संजू बाबा सलमान की बात मानते है या नहीं। क्योंकि संजय इस तरह के शो और संगीत समारोह में भाग लेने से पहले ही मना कर चुके है।
No comments:
Post a Comment