मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता सलमान "चिल्लर पार्टी" के स्पेशल प्रोमो में नजर आएंगे। बेशक सलमान फिल्म में अभिनय नहीं कर रहे हैं, लेकिन निर्माता होने के नाते उन्होंने हाल ही फिल्म का स्पेशल प्रोमो शूट किया है। इस प्रोमों में सलमान फिल्म में अभिनय कर रहे बच्चों के साथ डायलॉग्स बोलते नजर आएंगे। सलमान इन डायलॉग्स के जरिए फिल्म के बारे में बताएंगे और इसके लिए वे एक बार फिर टॉपलेस नजर आने वाले हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान के प्रशंसक उन्हें टॉपलेस देखना पसंद करते हैं।
No comments:
Post a Comment