Total Pageviews

Thursday, June 16, 2011

बॉलीवुड में और भी मिलेंगे मौके


मुंबई.(देश दुनिया).काजल अग्रवाल अजय देवगन के साथ एक फिल्म में हैं। पंजाबी कुड़ी काजल जो साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे अजय के साथ फिल्म सिंघम में हैं। सिंघम रोहित शेट्टी की फिल्म है। यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें अजय बिलकुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसके बारे में लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। काजल को यकीन है कि सिंघम से उनके लिए बॉलीवुड में और भी मौके मिलेंगे। सिंघम से डेब्यू करके वे खुश हैं।

No comments:

Post a Comment