मुंबई.(देश दुनिया).सदी के महानायक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के आंगन में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं। बिग बी दादा बनने वाले हैं। बिग बी मंगलवार को टि्वटर पर खुशखबरी सार्वजनिक की। बिग बी ने लिखा कि उनकी बहू ऎश्वर्या राय बच्चन गर्भवती हैं। अभिषेक पिता और वह दादा बनने वाले हैं। इस खबर के बाद बिग बी को बधाईयों देने वालों का तांता लग गया है। बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों ने बिग बी को बधाई दी है। ऎश्वर्या और अभिषेक की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। पिछले कुछ महीनों से ऎश्वर्या के मां बनने की खबरें आ रही थी लेकिन अब ऎश्वर्या के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि की है।
No comments:
Post a Comment