Total Pageviews

Tuesday, June 28, 2011

' हीरोइन' बनने को बेक़रार प्रियंका चोपड़ा


मुंबई. (देश दुनिया). ऐश्वर्या राय की फिल्म ' हीरोइन'  से छुट्टी हो चुकी है तो अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रही है।  हालांकि डायरेक्टर ने अभी इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई है। फिर भी प्रियंका का कहना है कि अगर प्रोडक्शन हाउस संपर्क करें तो वे उन्हें डेट्स दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका का सोचना है कि यह लाइफटाइम रोल है और वे फिल्म 'फैशन' में मधुर भंडारकर के साथ अपना जलवा बिखैर चुकी है। जब प्रियंका को ये खबर मिली की प्रेग्नेंसी की वजह से ऐश की फिल्म से छुट्टी कर दी गई है, तो प्रियंका ने सबसे पहले मधुर को एसएमएस कर फिल्म में अपनी रूचि दिखाई। प्रियंका को सिगरेट-शराब पीने और अंतरंग सीन देने में भी कोई दिक्कत नहीं होती। इसलिए हो सकता है कि अगले कुछ दिनों में मधुर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से संपर्क करें। 

No comments:

Post a Comment