मुंबई.(देश दुनिया).चार्मिंग स्टार आसिन की फिल्म "रेडी" बॉक्स ऑफिस पर तालियां बटोर रही हैं, लेकिन उनके पास इस कामयाबी को सेलिब्रेट करने का वक्त नहीं है, क्योंकि वे इन दिनों अक्षय कुमार के साथ साजिद खान की फिल्म "हाउसफुल 2" की शूटिंग के लिए लंदन में बिजी हैं। साजिद खान की पहली फिल्म "हाउसफुल" की तीनों हीरोइनें स्विम-सूट में नजर आई थीं। ऎसे में यह चर्चा उठना लाजिमी है कि "हाउसफुल" के पार्ट टू में आसिन बिकिनी में नजर आ सकती हैं। आसिन ने जब इस अटकल पर खुलासा मांगा, तो एक सस्पेंसभरी मुस्कान के साथ उन्होंने कहा, "मैंने इस तरह की चर्चाएं इंटरनेट पर बहुत पढ़ी हैं। फिल्म आने पर सब साफ हो जाएगा।"
No comments:
Post a Comment