मुंबई.(देश दुनिया). सोनाक्षी सिन्हा ने कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूभम’ छोड़कर सबको चौंका दिया है। कमल हासन उन अभिनेताओं में से हैं जिनके साथ हर कलाकार काम करना चाहता है। सोनाक्षी भी यही चाहती थीं और उन्होंने उम्र में अंतर होने के बावजूद कमल की पत्नी का रोल स्वीकार कर लिया था। अपनी भूमिका की तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी थी, लेकिन कमल हासन की फिल्म की शूटिंग शुरू होने में देरी की वजह से सोनाक्षी को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा। इस फिल्म की शूटिंग जून के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर कमल हासन और उनके निर्देशक सेल्वाराघवन में मतभेद हो गए और सेल्वाराघवन ने फिल्म छोड़ दी। इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग अपने नियत समय पर शुरू नहीं हो पाई। सारा शेड्यूल गड़बड़ा गया है। खबर है कि अब कमल हासन खुद फिल्म निर्देशित करने का मन बना रहे हैं, लेकिन नई तारीखों के साथ सोनाक्षी तालमेल बिठा पाने में असमर्थ हैं क्योंकि कमल को जो डेट्स चाहिए वे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रोडी राठौर’ को दे चुकी हैं। अब दीपिका पादुकोन को फिल्म में लिए जाने की चर्चा चल पड़ी है।
No comments:
Post a Comment