मुम्बई.(देश दुनिया). मधुर भंडारकर अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म "हेरोइन" से अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन को हटाए जाने पर मुश्किलों में आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो प्रेंगनेंट होने के कारण फिल्म से निकालने की खबरों से ऎश काफी नाराज हैं। वे मुधर और यूटीवी के निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर के खिलाफ मुकदमा दायर करने पर विचार कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक मधुर और यूटीवी के बर्ताव को लेकर ऎश "जेंडर डिस्क्रिमिनेशन" का केस दायर कर सकती हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें फिल्म से हटाया गया है या फिर फिल्म ही बंद कर दी गई। वैसे मुधर के करीबियों का कहना है कि फिल्म के बंद होने से मधुर और यूटीवी को छह करोड़ रूपए का नुकसान होगा। ऎश का प्रेंगनेंट होना बात बिगड़ने का मुख्य कारण है। मधुर इस बात से नाराज हैं कि प्रेगनेंट होने की बात ऎश ने उनसे क्यों छिपाई। इसके अलावा मुधर ने फिल्म में ऎश के सामने स्मोकिंग और झरने के नीचे भीगने का सीन देने की मांग रखी थी। इतना तो ठीक था लेकिन अचानक से मधुर ने फिल्म में दो आइटम नंबर की मांग रख दी, जो फिल्म साइन करते वक्त तय नहीं हुई थी। इस पर ऎश भड़क गई। बच्चन परिवार के करीबियों के मुताबिक "गुजारिश" में स्मोकिंग सीन पर विवाद होने के बाद ऎश ने यह सीन करने से मना कर दिया था। वहीं झरने के सीन के बारे में कहा जा रहा है कि ऎश ने आज तक किसी फिल्म में ऎसा शॉट नहीं दिया है। तो वो अब ऎसा क्यूं करेंगी।
No comments:
Post a Comment