मुंबई.(देश दुनिया). अभिनय की दुकान मंदी होते देख प्रीति जिंटा भी फिल्म बनाने जा रही है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम है पीजेडएनजेड मीडिया वर्ल्ड। पी जेड से प्रीति जिंटा और एन जेड से नीलू जिंटा, जो कि उनकी माँ का नाम है। प्रीति का कहना है कि सब कुछ फाइनल हो गया है। वे एक मीडियम बजट की मसाला फिल्म बनाएँगी। ऑफ बीट या गंभीर किस्म का सिनेमा बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं है। डायरेक्टर भी फाइनल हो चुका है। आप भी उसका नाम जान लीजिए- प्रेम सोनी। ये सलमान खान को लेकर ‘मैं और मिसेस खन्ना’ नामक फिल्म बना चुके हैं. प्रीति ने भी इस फिल्म में अपनी जिंदगी का एकमात्र आइटम सांग प्रेम की जिद पर किया था। इस फिल्म की हीरोइन खुद प्रीति होंगी। जहाँ तक हीरो का सवाल है, तो प्रीति अपने पुराने दोस्तों का मन टटोल रही हैं कि शाहरुख, सलमान या आमिर राजी हो जाएँ, लेकिन ये प्रीति के हाथ आएँगे इसकी संभावना कम है। इस फिल्म की शूटिंग साल के आखिर में शुरू हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment