मुंबई.(देश दुनिया). राजकुमार संतोषी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि ऐश्वर्या के प्रेग्नेंट होने के कारण उन्होंने ऐश की जगह प्रीति जिंटा को अपनी आगामी फिल्म ‘लेडिस एंड जेंटलमैन’ में लेने का मन बना लिया है। प्रीति ने सोचा भी नहीं था कि उनकी किस्मत ऐसे चमकेगी। जिस प्रीति को अब फिल्म पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, उन्हें घर बैठे ही फिल्म मिल जाएगी। ‘लेडिस एंड जेंटलमैन’ की योजना संतोषी अरसे से बना रहे हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को लेकर बनाई जाने वाली इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग वे जुलाई से आरंभ करने वाले थे कि उसके पहले ही बिग बी के दादा बनने की खबर सामने आ गई। पहले तो संतोषी ने फिल्म को टालने की योजना बनाई, लेकिन सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थी, लिहाजा ऐश की जगह प्रीति को ले लिया गया है। इस बारे में संतोषी का कहना है कि वे ऐश के साथ एक फिल्म जरूर करेंगे। एक फिल्म उन्होंने उन्हें ही ध्यान में रखकर लिखी है।
No comments:
Post a Comment