Total Pageviews

Saturday, June 18, 2011

डेंजरस इश्क में करिश्मा की पांच भूमिकाएं


मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट की अगामी फिल्म डेंजरस इश्क  में  करिश्मा कपूर पांच अलग-अलग जीवनकाल की भूमिकाएं निभाने जा रही हैं। इस महत्वाकांक्षी फिल्म में कुल 500 वर्षों का घटनाक्रम दिखाया गया है जो मुख्य तौर पर भारतीय इतिहास और पौराणिक घटनाओं पर आधारित है। करिश्मा सबसे पहले मीरा बाई की भूमिका में दिखेंगी। इसके बाद विभाजन काल, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और फिर आज की राजनीति का फिल्मी हिस्सा बनेंगी। भट्ट ने हालांकि फिल्म की पटकथा को विस्तार से बताने से इंकार कर दिया। भट्ट की इस फिल्म की पटकथा अमीन हाजी ने लिखी है। इस फिल्म की शुरुआत 1498 से होती है। 

No comments:

Post a Comment