मुंबई.(देश दुनिया). निर्देशक कबीर खान ने अपनी नई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग इराक में करने का फैसला लिया है। उन्हें ना केवल इराकी सरकार ने इजाजत दी है बल्कि सुरक्षा देने का वादा भी किया है। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं। सलमान भी इराक जाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कबीर खान इससे पहले काबुल एक्सप्रेस और न्यूय़ोर्क जैसी फिल्में बना चुके हैं। काबुल एक्सप्रेस को उन्होंने अफगानिस्तान में फिल्माया था तो न्यूयॉर्क की शूटिंग अमेरिका में हुई थी।
No comments:
Post a Comment