मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री माही गिल का मानना है कि तब्बू अभिनीत चांदनी बार के बाद फिल्मों में महिला केन्द्रित विषय पर बिंदास फिल्मों का एक नया दौर शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि नये दौर की महिला प्रधान फिल्मों की खास बात यह है कि इसमें आधुनिक भारतीय महिला को परंपरागत बेबस और लाचार की छवि से मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारतीय महिला की एक नयी परिभाषा अपने अभिनय के जरिये लिखना चाहती हैं। आने वाले दिनों में उनकी पांच फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं जिसमें निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की पान सिंह तोमर, साहेब, बीबी और गैंगस्टर और निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म नॉट ए लव स्टोरी से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं। रिलीज के लिए तैयार उनकी और दो फिल्मों में नसीरूद्दीन शाह के साथ माइकल और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के साथ फिल्म बुड्ढा़ इन ट्रैफिक जाम हैं।
No comments:
Post a Comment