मुंबई. (देश दुनिया). शाहरुख खान बॉलीवुड को छोड़कर हज यात्रा पर जा रहे हैं। इस खबर को सुनकर आप चौंक गए ना? लेकिन खबर यह है कि शाहरुख एक फिल्म में ऐसे मुस्लिम शख्स का किरदार निभाने जा रहे हैं, जो अपनी पत्नी के साथ ‘हज’ पर जाना चाहता है। इस फिल्म का निर्देशन और कोई नहीं शाहरुख के खास दोस्त करण जौहर करेंगे। इस आगामी परियोजना की कहानी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म ‘अडामिंडे माकन अबू’ से प्रेरित है। करण ने 25 लाख रुपए में इस फिल्म के अधिकार खरीद लिये हैं। फिल्म एक मुस्लिम दंपति की हज यात्रा की कहानी है, जिसमें यह दिखाया गया है कि उन्हें इस दौरान किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वास्तविक फिल्म में ये दंपति दादा-दादी हैं, लेकिन शाहरुख के लिए कहानी में थोड़ा बदलाव किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment