Total Pageviews

Monday, June 20, 2011

जैकलीन फर्नांडिस के बोल्ड सीन की चर्चा


मुंबई.(देश दुनिया). ‘मर्डर 2’ की रिलीज डेट 8 जुलाई  जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, फिल्म की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस के बोल्ड सीन की चर्चा बढ़ती जा रही है। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट तो खुश हैं कि फिल्म का प्रचार हो रहा है, लेकिन जैकलीन इससे खुश नजर नहीं आ रही हैं। उनका मानना है कि लोग स्किन शो को लेकर कुछ ज्यादा ही शोर मचा रहे हैं। वे स्वीकारती हैं कि फिल्म में बोल्ड सीन है, लेकिन ये भी अभिनय का एक हिस्सा है और इसे लेकर ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है। जैकलीन का ये भी कहना है कि सारे सीन उन्होंने ही किए हैं और बॉडी डबल का उपयोग नहीं किया है। लगता है कि उनकी इसी अदा पर भट्ट ब्रदर्स फिदा हो गए हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों के लिए भी जैकलीन को साइन कर लिया है।

No comments:

Post a Comment