मुंबई. (देश दुनिया). यशराज फिल्म्स की धूम-3 में नायिका को लेकर अभी सस्पैंस बरक़रार है. इस बीच यशराज फिल्म्स ने साफ़ कर दिया है कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ नहीं है. यशराज ने एक अख़बार में इस बारे में छपी खबर का खंडन किया है. यशराज फिल्म्स का कहना है कि अभी नए चेहरे की तलाश जारी है.
No comments:
Post a Comment