मुंबई.(देश दुनिया). महाराष्ट्र में शराब पीने के की न्यूनतम आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 25 वर्ष करने के फैसले को बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान न्यायालय में चुनौती देंगे। इमरान ने एक प्रेस कांफ्रेस में यह बात कहते हुए कहा कि शराब पीने की न्यूनतम आयु सीमा को बढ़ाने का फैसला सही नहीं है। एक तरह से यह हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन है। कुछ लोगों ने इसे इमरान की आने वाली फिल्म 'देहली बेली' का पब्लिसिटी स्टंट बताया है पर इमरान ने इसे नकारते हुए कहा कि इसका उनकी फिल्म के प्रमोशन से कोई संबंध नहीं है। फिल्म प्रमोशन के लिए मुझे इसकी कोई जरूरत नहीं है। लोगों की धारणा को इस बात से भी बल मिलता है कि इमरान खुद एक मुसलमान हैं और इस्लाम में शराब को हराम माना जाता है। इमरान का कहना है कि यह दोहरी मानसिकता का विरोध है। यदि कोई व्यक्ति वयस्क है, तो उसे वयस्कों से जुड़े सभी अधिकार मिलने चाहिए। अगर न्यायालय को लगेगा कि मैं गलत हूं तो मैं अपने कदम वापस खींच लूंगा। इमरान ने कहा कि आज हर कोई शिकायत कर रहा है कि देश में सबकुछ गलत हो रहा है। अब समय आ गया है कि लोग खड़े हों और चीजों को ठीक करें। मैं राज्य और देश के लोगों के साथ खड़े होना चाहता हूं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का बॉलीवुड में काफी विरोध हो रहा है। यहां तक की अमिताभ बच्चन भी ट्विटर पर इस फैसले के विरोध कर चुके हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का बॉलीवुड में काफी विरोध हो रहा है। यहां तक की अमिताभ बच्चन भी ट्विटर पर इस फैसले के विरोध कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment