मुंबई. (देश दुनिया). एबी कॉर्प के बैनर तले फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाथ की दूसरी फिल्म बिजनेसमैन होगी. इसके मुख्य अभिनेता अभिषेक बच्चन होंगे. ‘बिजनेसमैन’ एक एक्शन फिल्म होगी.फिल्म ‘युवा’ के बाद से ही पुरी अभिषेक के साथ फिल्म करना चाहते थे, लेकिन अभिनेता की तारीख की समस्या के कारण वह फिल्म रुकी हुई थी.
No comments:
Post a Comment