Total Pageviews

Friday, June 17, 2011

'मर्डर-2' में याना गुप्ता भी


मुंबई. (देश दुनिया).  'मर्डर-2' में जैकलिन फर्नाडीज और इमरान हाश्मी के बीच फिल्माएं गीत  इस समय धूम मचा रहे हैं। अब खबर है कि फिल्म के एक गाने 'आ जरा..' जिसे आवाज दी है सुनिधि चौहान ने। अब इस गाने से याना गुप्ता भी जुड़ गई है। इतना ही नहीं खास बात ये है कि याना इसमें बोल्ड और बिलकुल एक नए अवतार में नजर आएंगी। याना कहती है कि ये मेरे फिल्मी कॅरियर का सबसे रोमांटिक गाना है। इसे करते समय मैंने बहुत मस्ती भी की। याना ने आगे बताया कि ये गाना सिर्फ बोल्ड ही नहीं है, बल्कि इसमें एक अलग किस्म का गोर है, इसलिए अभी तक इसे टेलीविजन पर नहीं दिखाया गया है। इसे गाने में फिल्म के लीड कलाकारों के साथ नजर आउंगी। दर्शकों के लिए तो ये एक सरप्राइज होगा। जिसे वे फिल्म की रिलीज के दौरान 8 जुलाई को ही देख पाएंगे।

No comments:

Post a Comment