मुंबई. (देश दुनिया). बोल्ड प्रोमो और विवादास्पद "डीके बोस" गाने से चर्चा में रही फिल्म डेली बेली को फिल्म सेंसर बोर्ड ने "ए" सर्टिफिकेट जारी किया है। हालांकि प्रोड्यूसर आमिर खान व फिल्म के मेंबर को उस वक्त बड़ी राहत मिली जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किसी भी सीन पर कैंची नहीं चलाई। गौरतलब है कि निर्माता आमिर खान फिल्म के प्रचार के दौरान कहते रहे हैं कि फिल्म का कंटेंट और सब्जेक्ट केवल वयस्क दर्शकों के लिए है। सेंसर बोर्ड ने भी आमिर की बातों पर गौर करते हुए फिल्म को ए सर्टिफिकेट जारी किया है। हालांकि फिल्म के दृश्यों पर कैंची नहीं चलाई है। इससे पहले भी फिल्म के गीत डीके बोस पर काफी विवाद हो चुका है। वहीँ इस फिल्म में आमिर खान का एक आइटम नंबर भी जोड़ा गया है। इस आइटम नंबर की शूटिंग सिर्फ पांच दिन में पूरी कर ली गई। जिसके कोरियोग्राफर बॉस्को है।
No comments:
Post a Comment