मुंबई.(देश दुनिया). दीया मिर्जा ने हाल ही अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म "लव ब्रेकअप्स जिंदगी" की शूटिंग पूरी की है और अब वे निर्देशन की तरफ कदम बढ़ाना चाहती हैं। दीया स्वीकार करती हैं- "डायरेक्शन के बारे में मैंने बहुत पहले से सोच रखा है। तब भी, जब मैं एक्टिंग करती थी।" पर फिलहाल दीया बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। वे कहती हैं- "मुझे पता नहीं था कि फिल्म प्रोड्यूसर बनना कितना मुश्किल काम है।" लगता है कि इस अनुभव ने दिया को बहुत कुछ सीखा दिया है। "मेरी इच्छा है कि लोग किसी फिल्म के सेट पर कुछ दिन बिताएं, तब उन्हें पता लगेगा कि एक फ्रेम के पीछे भी तीन सौ लोगों की मेहनत होती है।
No comments:
Post a Comment