Total Pageviews

Thursday, June 30, 2011

गैंगस्टर के किरदार में विवेक ओबेरॉय


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता विवेक ओबेरॉय फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ में गैंगस्टर के किरदार में नजर आयेंगे. इस फिल्म  की शूटिंग जल्द शुरू होगी.  इस फिल्म में अपने किरदार सतबीर गुज्जर को धार प्रदान करने के लिए वह दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल का मुआयना कर सकते हैं.  ‘जिला गाजियाबाद’ में वह जो रोल निभा रहे हैं उसके लिए उन्होंने बाल बेहद छोटे करवा लिए हैं और उत्तर प्रदेश का डायलेक्ट भी सीख रहे हैं। अब वह सतबीर गुज्जर के दोस्त से मिलने के लिए ही तिहाड़ जेल जाएंगे. 

No comments:

Post a Comment