Total Pageviews

Wednesday, June 15, 2011

ऐश्वर्या का वजन काफी बढ़ गया


मुंबई.(देश दुनिया).मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन में काम कर रहीं ऎश हाल ही में पेरिस की हॉर्स रेस देखने पहुंची थीं। पेरिस के चैनटिली में हो रही इस हॉर्स रेस में ऎश ने एली साब ड्रेस और जैकेट पहना हुआ था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हैट भी लगाई हुई थी। इस हैट से वे काफी आकर्षक लग रही थीं। वैसे ऎश को देखकर लगा कि उनका वजन काफी बढ़ गया है जिसे वे अपने जैकेट से छुपाने की कोशिश कर रही थीं। ऎश को देखकर लोग थोड़े हैरान थे क्योंकि हमेशा फिट रहने वाली बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस इस दौरान थोड़ी मोटी दिख रही थीं। पिछले महीने ही वे कान्स में दिखीं थीं तब उनका वजन इतना ज्यादा नहीं था फिर अचानक ये क्या होगा। या फिर मधुर भंडारकर की फिल्म के लिए वे वजन बढ़ा रही हैं।  

No comments:

Post a Comment