मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन ने है कहा कि आज बॉलीवुड में अच्छी कलम और अच्छे संगीत का अभाव हो गया है। आज पहले जैसे लेखक और संगीतकार नहीं मिलते हैं। बेशक आज हम तकनीकि ज्ञान में काफी आगे निकल चुके हैं लेकिन लेखनी के तौर पर आज भी बॉलीवुड कंगाल है। हमारे सिनेमा जगत में लेखन की शैली लगातार गिरती जा रही है। ना तो आज एसडी बर्मन और आर डी बर्मन जैसे संगीतकार हैं और ना ही आज गुलजार, सलीम खान और रमेश सिप्पी, ऋषिकेश मुखर्जी जैसे लोग हैं जो स्वस्थ मनोरंजन देते थे। अमिताभ ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सब लोग बेकार काम कर रहे है, कुछ अच्छे भी हैं जिनकी वजह से आज थोड़ी मौलिकता जिंदा है लेकिन शॉटकर्ट वालों की संख्या यहां बहुत ज्यादा है।
No comments:
Post a Comment