Total Pageviews

Monday, June 20, 2011

नवाबों के शहर लखनऊ में शूटिंग


मुंबई. (देश दुनिया). यशराज बैनर की आने वाली फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल में आपको नवाबों के शहर लखनऊ की संकरी गलियों, बाजारों और इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा जैसे ऐतिहासिक स्थलों की झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है।  यशराज फिल्म्स के युवा निर्देशक मनीष शर्मा फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर लखनऊ में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें मनीष की पिछली सुपरहिट फिल्म बैंड बाजा बारात के अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ही मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। दोनों के साथ अभिनेत्री अदिति शर्मा भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रही हैं, जो लखनऊ से ही ताल्लुक रखती हैं। लेडीज वर्सेज रिक्की बहल की रविवार को ऐतिहासिक इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा के पास शूटिंग हुई। यहां पर एक धार्मिक स्थल और बाजार का सेट लगाया गया है। साथ ही वहीं पास में फुटपाथ पर बस स्टेशन का सेट लगाया गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह एक शातिर ठग की भूमिका में हैं जो चिकन के कपड़े बेचने वाली लड़की अनुष्का शर्मा को दिल दे बैठता है। शनिवार को फिल्म की शूटिंग के पहले दिन चौक की संकरी गलियों व बाजारों से रणवीर सिंह के गुजरने का दृश्य फिल्माया गया। लेडीज वर्सेज रिक्की बहल की कहानी निर्माता आदित्य चोपड़ा ने लिखी है जबिक संगीत सलीम-सुलेमान ने तैयार किया है।


साभार जागरण 

No comments:

Post a Comment