मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार यश चोपड़ा के निर्देशन में नई फिल्म में जहां संगीतकार एआर रहमान का संगीत होगा वहीं गीतकार गुलजार के नग्मे भी होंगें. सात साल बाद किसी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे कुछ अच्छी शायरी की तलाश थी. ऐसी शायरी जो निजी तौर पर मुझे भी पसंद हो. पुरस्कार प्राप्त जोड़ी रहमान और गुलजार के साथ काम करने का अवसर मिलना और कुछ अर्थपूर्ण संगीत बनाना भी बहुत बड़ी बात है.’
No comments:
Post a Comment