मुंबई. (देश दुनिया). हाल ही में अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने अपनी फिल्म 'भेजा फ्रॉय-2' के लिए एक प्रोमोशनल वीडियो शूट कराया है। बताया जा रहा है कि उनका ये वीडियो अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री डैरिल हन्ना से प्रेरित है। मिनिषा के इस नर्स लुकिंग वीडियो की हर तरफ चर्चा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड गलियारे में भी मिनिषा अपने इस अनोखे वीडियो की वजह से चर्चाओं में है। सूत्रों के मुताबिक बहुत कम लोग जानते है कि मिनिषा का ये लुक अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री डेरिल हन्ना से प्रेरित है। जो उन्होंने 'किल-बिल वाल्यूम-1' में निभाया था। मिनिषा ने बताया कि ये लुक सिर्फ प्रोमोशनल वीडियो में ही नजर आएगा।
No comments:
Post a Comment