मुंबई. (देश दुनिया). हाल ही में लगान की पार्टी के दौरान ग्रेसी सिंह वर्षों बाद कैमरे पर नजर आयीं। तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया कि अब वह फिल्मों में काम करेंगी या नहीं। उन्होंने उस वक्त तो कुछ भी नहीं कहा। लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी खबर आ रही है कि ग्रेसी फिर से दोबारा री एंट्री मारनेवाली हैं। उन्होंने अब तक कई टेलीविजन शोज में काम किया है और दर्शक उनका काम बेहद पसंद भी करते रहे हैं। फिल्म लगान और मुन्नाभाई एमबीबीएस से उन्हें बॉलीवुड में पहचान बनाने का मौका तो मिला। लेकिन बाद में उन्हें कोई खास फिल्में नहीं मिलीं। लेकिन एक बार फिर वह फिल्म मिलता है चांस बाय चांस में नजर आने वाली हैं। जेसी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता जवाहर एल जयरथ और निर्देशक रमेश मोदी हैं। मौज-मस्ती, उछल-कूद से सराबोर इस फिल्म में ग्रेसी सिंह का कॉमिक हंगामा है। फिल्म में उनके अभिनय की नयी प्रतिभा देखने को मिलेगी। फिल्म में सना गोविल, असलम खान, विशाल कौशिक, टिकू,जवाहर, महेश ठाकुर की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। दिव्या का आयटम गीत भी है। फिल्म का संगीत जतिन ललित ने दिया है। वह भी लंबे अरसे के बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment