मुंबई.(देश दुनिया). उदिता गोस्वामी एक स्क्रिप्ट लिख रही हैं जिसमें वे नसीरूद्दीन शाह को कास्ट करना चाहती हैं। उदिता पाप और जहर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके बोल्ड और हॉट लुक के लिए वे चर्चा में रही थी लेकिन उनका ये लुक उनका फिल्मी करियर आगे बढ़ाने में मददगार नहीं रहा। उन्होंने हाल ही में डायरी ऑफ अ बटरफ्लाय की शूटिंग पूरी की है। उदिता को एक नया शौक चढ़ा है स्क्रिप्ट लिखने का। वे कहती हैं मैं नसीर को दिमाग में रखकर एक स्क्रिप्ट लिख रही हूं। इस रोल के लिए उनसे बेहतर और कोई नहीं हो सकता। मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आएगी। उदिता का करियर ढलान पर है ऎसे में नसीर जैसे सीनियर एक्टर शायद उनकी नैया पार लगाने में मदद करें। देखना है कि नसीर को उनकी स्क्रिप्ट पसंद आती है या नहीं।
No comments:
Post a Comment