मुंबई.(देश दुनिया). महानायक अमिताभ बच्चन ने जब से अपनी पुत्रवधू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने की सूचना सार्वजनिक की तब से अब तक उन्हें बधाई संदेश तो लगातार मिल रहे हैं। लेकिन फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा के विचार अन्य लोगों से थो़ड़ा हटकर है। अभिषेक बच्चन को ट्विटर पर भेजे संदेश में रामगोपाल वर्मा ने कहा कि जब कोई सुंदर महिला गर्भवती होती है तो उन्हें नफरत होती है। लेकिन वे (ऐश्वर्या) आपकी पत्नी हैं, मैं इसे एक अपवाद मानूँगा। उन्होंने लिखा कि वे सुंदर महिलाओं की पूजा करते हैं, लेकिन जब वे माँ बनती हैं तो उन्हें नफरत होती है। चूँकि ऐश्वर्या सबसे सुंदर महिला है, ऐसे में नफरत कुछ ज्यादा ही होती। लेकिन वे इस दंपति की होने वाली पहली संतान को लेकर खुश हैं। अपने दूसरे ट्वीट में रामगोपाल ने कहा कि अगर नया मेहमान ऐश्वर्या-अभिषेक को और खुश करता है तो मुझे दुगुनी खुशी होगी।
No comments:
Post a Comment