Total Pageviews

Monday, June 27, 2011

फिल्म केवल कामुक दृश्यों पर ही नहीं टिकी


मुंबई.(देश दुनिया).‘मर्डर’ के सिक्वल को भले पहले की तुलना में ज्यादा उत्तेजक बताकर प्रचार किया जा रहा हो लेकिन फिल्म के मुख्य अदाकार इमरान हाशमी का कहना है कि फिल्म केवल कामुक दृश्यों पर ही नहीं टिकी है. निर्माता महेश भट्ट पहले ही कह चुके हैं कि अदाकारा जैक्लिन फर्नांडीज ने 2004 के मर्डर वाली मल्लिका को मादक अदाओं में पछाड़ दिया है. हाशमी ने कहा कि सिक्वेल फिल्म की पटकथा उतनी ही चुस्त है. उन्होंने कहा, ‘जब मर्डर 2 को जब कागज पर उतारा जा रहा था तो हम जानते थे कि हमें इसे नया, पहले से ज्यादा रोचक और चौंकाने वाला बनाना होगा.’ हाशमी ने कहा, ‘जब मर्डर रिलीज हुई थी तो यह उस वक्त की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म थी. यह पहली व्यवसायिक हिंदी फिल्म थी जिसमें उतनी कामुकता थी.’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि फिल्म की कहानी भी बेहतरीन थी.’ 32 साल के अभिनेता मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म से भट्ट कैंप में वापसी कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment