मुंबई.(देश दुनिया).टोरंटो में शुरू हो रहे तीन दिवसीय आइफा पुरस्कार समारोह में सुपर स्टार सलमान खान और बच्चन परिवार शामिल नहीं होगा। बच्चन परिवार पिछले साल भी इस समारोह में शामिल नहीं हुआ था। अमिताभ बच्चन आइफा के जन्म (वर्ष 2000) से ही उसके ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। सलमान खान का कहना है कि वह अपनी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे। उनका कहना है, ‘‘पिछले साल आइफा में परफॉर्म करके बहुत अच्छा लगा था मगर इस साल मैं अपनी फिल्म बॉडीगार्ड की शूटिंग में व्यस्त हूं।’’ उनसे पूछने पर कि क्या वह समारोह को ‘मिस’ करेंगे उन्होंने तत्काल जवाब दिया ‘‘इस साल आइफा जरूर मुझे मिस करेगी।’’ हालांकि शाहरुख खान पांच साल बाद इस बार आइफा समारोह में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। समारोह में करण जौहर, दीया मिर्जा और जायद खान जैसे सितारे शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment