Total Pageviews

Thursday, June 30, 2011

भैरवी गोस्वामी ने बच्चन परिवार पर हमला बोला


मुंबई.(देश दुनिया). जहाँ एक ओर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बधाई दे रही है कि क्योंकि ऐश्वर्या गर्भवती हैं और कुछ महीनों बाद संतान को जन्म देने वाली हैं, लेकिन अभिनेत्री भैरवी गोस्वामी ने अपनी ट्वीट के जरिये बच्चन परिवार पर हमला बोल दिया है। भैरवी ने ट्वीट किया है ‘सुपरस्टार्स के ये इंटरव्यू पढ़कर अजीब लगता है कि वे लड़की चाहते हैं जबकि हकीकत ये है कि वह बैंकॉक में एक आईवीएफ क्लिनिक में गई थीं‍ जो बॉय बेबीज (होने वाली संतान लड़का हो) में विशेषज्ञता प्राप्त है। पाखण्ड की हद होती है। वे सब जानते हैं‍ कि लड़का ही होगा। उन्हें अपना उत्तराधिकारी लड़का ही चाहिए। ये टिपीकल उत्तर प्रदेश की मानसिकता है।‘  

No comments:

Post a Comment