मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री रवीना टंडन एक बार फिर बालीवुड में वापसी कर रही हैं। वह मनोवैज्ञानिक रोमांच से भरी फिल्म अलर्ट! में अभिनेता संजय दत्त के साथ अभिनय करेंगी। रवीना ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक नई फिल्म अलर्ट! के लिए सहमति दी है। इसमें उनके अलावा संजय दत्त और अनुपम खेर भी अभिनय करेंगे। फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। रवीना और संजय कई फिल्मों में एक साथ अभिनय कर चुके हैं। रवीना उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि संजय के साथ दोबारा काम करना बहुत मजेदार होगा! मैं उनकी प्रशंसक हूं। दक्षिण के विज्ञापन फिल्मकार संतोष के निर्देशन में काम करने में मुझे खुशी होगी। रवीना अमिताभ बच्चन अभिनीत बुढ्ड़ा. होगा तेरा बाप में भी नजर आएंगी। यह फिल्म एक जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।
No comments:
Post a Comment