मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने पब्लिकली अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'आलवेज कभी-कभी' की स्टार कास्ट से मॉफी मांगी है। क्योंकि वह फिल्म के प्रीमियर के मौके पर पहुंच नहीं सके थे। शाहरुख ने माइक्रो ब्लाग साइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा है कि फिल्म की स्टार कास्ट व उससे जुड़े लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। लेकिन साथ ही मुझे मॉफ कर देना क्योंकि मैं फिल्म के प्रीमियर पर नहीं आ सका। फिल्म 17 जून शुक्रवार को रिलीज हुई है। जिसे डारेक्ट किया है रोशन अब्बास ने। फिल्म में लीड भूमिका में है अली फेजल, जो मोरानी, सत्यजीत दुबे और जेसिला मोनटेरियो। शाहरुख फिलहाल अपनी बहुचर्चित फिल्म 'रॉ-वन' की शूटिंग में व्यस्त है। जो हैदराबाद में चल रही है।
No comments:
Post a Comment