मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री महिमा चौधरी भी वापस आ गई हैं और इन दिनों ‘मुम्भाई’ नामक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। पिछले दिनों जब ‘मुम्भाई’ के निर्माता ने महिमा के सामने फिल्म का प्रस्ताव रखा तो उन्हें अपना रोल पसंद आया और वे फौरन मान गईं। फिल्म में महिमा के अलावा आर्य बब्बर, ओम पुरी और संजय कपूर हैं। सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से अपना करियर शुरू करने वाली महिमा को बाद में बॉलीवुड में टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। जब उन्हें लगा कि करियर में कुछ बाकी नहीं रहा तो उन्होंने बॉबी मुखर्जी से विवाह कर लिया।
No comments:
Post a Comment