मुंबई.(देश दुनिया). इश्किया फिल्म में विद्या बालन ने अलग ही तरह का किरदार बखूबी निभाया था, लेकिन इस फिल्म के दूसरे भाग से विद्या का पत्ता काट दिया गया है। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि फिल्म में विद्या के लायक रोल नहीं है। अपनी अदाओं से विद्या का दिल जीतने वाले नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी ‘इश्किया 2’ में होंगे, लेकिन विद्या को नहीं लिया जाना चर्चा का विषय बन गया है। सूत्रों का कहना है कि विद्या ये मान कर चल रही थी कि दूसरे भाग में उन्हें लिया जाएगा, लेकिन वे भी यह जानकर चौंक पड़ी कि उनकी जगह दूसरी दो नई नायिकाओं का लिया जाएगा जिसके साथ नसीर और अरशद रोमांस करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि माधुरी दीक्षित को लेने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन उनकी प्राइस सुनकर फिल्म के निर्माताओं ने अपना मन बदल लिया।
No comments:
Post a Comment