मुंबई.(देश दुनिया). मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘हिस्स’ भले ही बड़े पर्दे पर असफल साबित हुई हो, लेकिन वह अपनी आगामी फिल्म ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ से काफी अपेक्षा कर रही हैं। उनके मुताबिक, यह फिल्म उनके फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित होगी। मल्लिका ने कहा, ‘ऐसे बहुत कम भारतीय कलाकार हैं, जिन्हें अमेरिका की मुख्यधारा की फिल्मों में मुख्य भूमिका करने का मौका मिलता है। इसकी पटकथा बेजोड़ है और इसके सफल होने की काफी संभावना है।’ विलियम डियर द्बारा निर्देशित ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ एक रोमांटिक हास्य फिल्म है। इस फिल्म में मल्लिका एक भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट की किरदार में हैं। उनके साथ रोमांस कर रहे अफ्रीकी अमेरिकी रिपब्लिकन नेता की भूमिका ब्रायन व्हाइट ने निभाई है।
No comments:
Post a Comment