Total Pageviews

Wednesday, June 15, 2011

खाप से सरताज बनेगा सरताज




मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता संगीता सिन्हा व सिद्धांत सिन्हा की सर्व खाप पर आधारित फिल्म खाप की आज कल हर कहीं चर्चा है. इस फिल्म से अभिनेता सरताज की बॉलीवुड में दमदार एंट्री होने जा रही है. इस फिल्म का का निर्देशन अजय सिन्हा ने किया है. फिल्म में मुख्य कलाकारों में ओमपुरी, गोबिंद नामदेव, मनोज पहवा, युविका चौधरी, मोनीष बहल आदि हैं. फिल्म में संगीत अनुज कपू ने दिया है। फिल्म में उस्ताद राहत फतेह अली खान, शान, जगजीत सिंह, रेखा भारद्वाज ने गाने गाए है. फिल्म खापों के आदेशों पर ऑनर किलिंग पर आधारित है। खाप फिल्म में उस दुनिया की कहानी है, जिसमें पुराने रीति रिवाजों को तोड़ने वालों को मृत्यु दंड दिया जाता है। खापों के आदेशों पर अपनों को ही मौत के घाट उतार दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment