मुंबई.(देश दुनिया). शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज कमीने के सीक्वल में साथ काम करेंगे। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। इस रोल के लिए प्रियंका यानी पिग्गी चॉप्स को कुछ अवॉड्र्स भी मिले थे। उनके सीक्वल में ना होने की वजह शाहिद से ब्रेकअप है। कुणाल कोहली की फिल्म के बाद अब वे शाहिद के साथ कोई और फिल्म नहीं करना चाहती हैं। सूत्रों का कहना है कि ऎसा नहीं है। प्रियंका और शाहिद के रिश्तों के कारण नहीं बल्कि प्रियंका इसलिए इस फिल्म में नहीं हैं क्योंकि वे सीक्वल के लिए फिट नहीं थीं। विशाल इन दिनों कमीने 2 की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। वे पहले अजय देवगन के साथ एक फिल्म करेंगे जिसे अजय, कुमार मंगत और वे खुद को-प्रोडयूस कर रहे हैं। इसके बाद वे कमीने 2 की शूटिंग करेंगे। इस रोल के लिए शाहिद को दोबारा खास तैयारी करना होगी। कमीने 2 के बाद विशाल 2 स्टेट्स डायरेक्ट करेंगे जिसमें शाहरूख खान होंगे। फरवरी में शाहिद और विशाल के बीच पैचअप हुआ। ये शाहिद के बर्थडे का मौका था। दोनों अमोल गुप्ते की एक फिल्म की स्क्रीनिंग में भी मिले थे। अमोल गुप्ते ने कमीने में मुख्य विलन की भूमिका निभाई थी
No comments:
Post a Comment