मुंबई.(देश दुनिया).ऎश भले ही कोशिश कर रही हों कि मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन को जल्दी पूरा कर लें लेकिन उनके प्रेगनेंट होने के कारण इस फिल्म पर असर हो रहा है। फिल्म में ऎश का रोल एक सेक्सी सुपरस्टार का है ऎसे में उनके प्रेगनेंट होने से उनके लुक पर असर दिख सकता है। यही वजह है कि अब इस फिल्म को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। मधुर को जब ऎश की प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो उन्होंने प्रोडयूसर से मीटिंग की। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। पहले फिल्म को 60 दिनों में पूरा करने की योजना थी लेकिन अब ऎसा नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment