Total Pageviews

Thursday, June 23, 2011

जिस्म 2 के जरिए पूजा भट्ट की दोबारा अभिनय में वापसी


मुंबई. (देश दुनिया). दिल है कि मानता नहीं, सड़क, सर और डैडी जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय कर चुकीं पूजा भट्ट पिछले एक दशक से फिल्मी परदे से गायब हैं। लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है कि वे जिस्म की सीक्वल फिल्म जिस्म 2 के जरिए दोबारा अभिनय के क्षेत्र में एंट्री करने की योजना बना रही हैं। पूजा के अनुसार वे इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगी, क्योंकि स्क्रिप्ट के हिसाब से यह रोल उन पर पूरी तरह फिट बैठता है। पूजा जिस्म 2 का निर्माण डिनो मोरिया के साथ करने जा रही हैं और इसके निर्देशन की बागडोर भी उन्होंने अपने हाथ में ही रखी है। बिंदास अभिनय के लिए जानी जानेवाली पूजा ने एक दशक पहले शादी कर ली थी, इसके बाद वे अभिनय की दुनिया से दूर हो गईं। हालांकि वे बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक बॉलीवुड से जुड़ी रहीं, लेकिन उन्हें इस काम में उल्लेखनीय सफलता नहीं मिल पाई। उनके निर्देशन में बनी दुश्मन, पाप और हॉली डे जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिब्बा साबित हुईं। यही वजह है कि पिछले दो तीन वर्षों से पूजा का प्रोडक्शन हाउस ठंडा पड़ा हुआ था। लेकिन अब पूजा ने नई ऊर्जा के साथ फिल्मी दुनिया में सक्रिय होने की ठान ली है। बकौल पूजा, उन्होंने जिस्म 2 की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। अगले दो महीनों में इस फिल्म की कास्ट और क्रू फाइनल हो जाएगी।   

No comments:

Post a Comment