मुंबई.(देश दुनिया). मुंबई के अंधेरी-लोखंडवाला इलाके में फिल्म अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस शीबा के घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई. चोर घर से 10 लाख रुपए नगदी और गहने की चोरी कर ले गए. बताया जा रहा है कि लोखंडवाला के हाइलैंड अपार्टमेंट में रहने वाली शीबा और उनका परिवार 20 जून से 28 जून तक शहर से बाहर गया था और इसी दौरान घर में चोरों ने नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया. शीबा की मां ने अपनी शिकायत में तीन नौकरों और एक नौकरानी पर शक जताया है जो घर से फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. मालूम हो कि शीबा 'करिश्मा', 'कालिया', 'प्यार का साया', 'यह आग कब बुझेगी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
No comments:
Post a Comment