मुंबई.(देश दुनिया).बच्चों के लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर "बेन 10" पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है, जिसे लेकर बच्चे खासे उत्साहित हैं। वार्नर ब्रदर्स से जुड़े जोएल सिल्वर इस कार्टून कैरेक्टर को फिल्मों में उतारना चाहते हैं। सिल्वर को यह फिल्म बनाने का आइडिया अपने बेटे से मिला। "बेन 10" की स्टाइल और उसका काम बच्चों को बहुत भाता है। यही वजह है कि "बेन 10" के फिल्मों में आने की खबर को लेकर वे काफी खुश हैं।
No comments:
Post a Comment