मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने होमी अदजानिया की आने वाली फिल्म 'कॉकटेल' के लिए लंदन के एक नाइट क्लब में बहुत ही हॉट गाना शूट किया. सुनने में आया है कि क्लेपहेम जंक्शन के बड़े से नाइट क्लब को इस उत्तेजक गाने की शूटिंग के लिए दो दिनों के लिए बुक किया गया था. गाने में सैफ अली खान भी हैं मगर वो सिर्फ उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आएंगे ना कि उनके साथ गाने में डांस करते हुए. इस गाने के लिए 300 एक्स्ट्रा डांसर्स को बुलाया गया था और सेक्सी दीपिका ने गाने में एक टेबल पर चढ़कर थिरककर अपनी मनमोहक अदाओं से सबको दीवाना बना दिया. गाने की शूटिंग के दौरान सब उनकी कातिल अदाएं देखते ही रह गए|इस फिल्म की शूटिंग 45 दिनों तक लंदन में ही की जाएगी.
No comments:
Post a Comment