मुंबई.(देश दुनिया).मॉडल याना गुप्ता ने फिल्म मर्डर-2 में शानदार आइटम नंबर किया है। लेकिन इस गीत को लेकर याना गुप्ता काफी दुखी दिखाई पड़ रही हैं। वजह ये है कि याना के इस गीत को फिल्म को शुरुआती प्रोमोशन कैंपेन में जगह नहीं मिली है। फिल्म के शुरुआती प्रोमोशन कैंपेन में फिलहाल इमरान हाशमी और जैक्लीन के सीन्स ही दिखाए जा रहे हैं । सूत्रों के अनुसार याना गुप्ता का ये आइटम गीत काफी हॉट है, जिसे टीवी पर दिखाए जाने वाले प्रोमोज के बीच दिखाना जरा टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। टीवी पर इस गीत के सीन्स न दिखाए जाने के पीछे सेंसर बोर्ड की तेज कैंची ही वजह है। चर्चा ये भी है कि बोर्ड का मानना है कि ये गीत टीवी पर 18 साल से कम उम्र वालों के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि इस गीत में हॉटनेस के साथ-साथ काफी सारी चीजें ऐसी हैं, जिससे कम उम्र के दर्शक डर सकते हैं। गौरतलब है कि फिल्म मर्डर का सीक्वल कही जा रही मर्डर 2 में इमरान हाशमी और जैक्लीन की प्रमुख भूमिकाएं हैं, लेकिन फिल्म में याना गुप्ता के आईटम गीत जरा करीब से.. को भी फिल्म का अहम अंग माना जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी के अनुसार याना का गीत टीवी के दर्शकों के लिए ठीक नहीं है। वह कहते हैं, ‘इस गीत में काफी वृहत स्तर पर कठोरता दिखाई गयी है। ये गीत उत्तेजक तो है ही साथ ही इसमें काफी डरावने दृश्य भी हैं। ऐसा गीत पहले कभी नहीं फिल्माया गया है।’ बताया जाता है कि टेलीविजन के दर्शकों के लिए इस गीत को फिर से शूट किया गया है ताकि उनको यह वल्गर न लगे। हालांकि मेन गीत में कोई बदलाव न करके उसे फिल्म में ज्यों का त्यों रखा गया है। मर्डर 2 फिल्म 8 जुलाई को रिलीज हो रही है।
No comments:
Post a Comment