मुंबई. (देश दुनिया). अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ 'बोल वचन' में सामंथा नहीं असिन काम करने जा रही हैं और यह बात पूरी तरह से तय हो चुकी है। काफी दिनों पहले से चर्चा थी कि इस फिल्म में सामंथा को लांच किया जायेगा। लेकिन हाल ही में अभिषेक ने इस बारे में कहा है कि वह इस फिल्म में असिन को लेंगे। साथ ही उन्होंने इस बारे में कहा है कि फिल्म का नाम बोल वचन है। फिल्म 20 अगस्त को फ्लोर पर जा रही है। इसकी शूटिंग हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में होगी। इस कॉमेडी फिल्म के लिए दो लीडिंग लेडी फाइनल कर ली गयी हैं। यह जो लीडिंग लेडी हैं असिन और जिनेलिया.
No comments:
Post a Comment