मुंबई. (देश दुनिया). सुभाष घई की फिल्म ‘किसना’ की नायिका की याद तो सभी को होगी ही! अरे वही, ईशा श्रावणी जो पूरी फिल्म में पेड़ से लटकती रस्सी पर ही डांस करती रहती हैं। खैर, उनका यही ज्ञान अब उनके लिए वरदान बनकर आया है। अपने डांस कौशल के कारण ही ईशा को कमल हासन के साथ ‘विश्वरूपम’ में काम करने का अवसर मिल रहा है। बताते हैं कि ईशा को इस फिल्म में लेने की मुख्य वजह उन्हें कथक, कलारीपायत्तु और अन्य शास्त्रीय नृत्य शैलियों में निपुण होना है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में बनेगी। फिल्म का निर्देशन स्वयं कमल हासन कर रहे हैं। बताते हैं कि कमल फिल्म में संगीतकार और संवाद लेखक की भूमिका भी निभाएंगे।
No comments:
Post a Comment